अब्दुल्ला-फातिमा बने शिव प्रसाद और कविता, UP में मुस्लिम कपल ने किया धर्म परिवर्तन
फतेहपुरः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मुस्लिम दंपति ने हिंदू संगठन की मौजूदगी में सुंदर काण्ड का पाठ व हवन-पूजन कर सनातन धर्म अपना लिया है. दंपति के मुताबिक 25 साल पहले बनारस से काम के सिलसिले में वह फतेहपुर आये हुए थे और मुस्लिम परिवार के घर पर रह रहे थे. उनके कहने पर दोनों लोगों ने उस वक्त हिंदू धर्म को छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया था. अब फिर से वह हिंदू धर्म मे वापसी कर रहें है. मामला फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के अधारी गांव का है, जहां के रहने वाले अब्दुला और उसकी पत्नी फातिमा ने सनातन धर्म अपनाते हुए अपना नाम शिव प्रसाद और अपनी पत्नी का नाम कविता रख लिया है.
बता दें की 25 वर्ष पहले बनारस के रहने वाले शिव प्रसाद अपनी पत्नी कविता के साथ रोजगार के सिलसिले से फतेहपुर के अधारी गांव आए थे. वह मुस्लिम परिवार के घर पर किराए के कमरे पर रहने लगे थे. धीरे-धीरे मुस्लिम परिवार के लोगों के बीच रहकर उनका विचार बदलने लगा और फिर उन्होंने अपना धर्म बदल लिया. लेकिन अंतरात्मा से वह सनातनी रहे. विगत 6 महीने पहले दंपति ने अधारी गांव में अपना घर बनवा लिया. हिंदू संगठन के लोगों से संपर्क कर पूरी हकीकत बयां किया. मंगलवार के दिन हिंदू संगठन के लोगों के मौजूदगी में घर पर ही सुंदर काण्ड का पाठ करवाया और हवन पूजन कर सनातन धर्म अपना लिया. हिंदू धर्म मे वापसी के बाद दोनो काफी खुश हैं.