

दूसरी टेबल पर शीर्ष वरीय एक्सीलिया स्कूल के तनिष्क गुप्ता ने अक्षत भटनागर को शिकस्त दे कर 3.5 अंक अर्जित किये वहीँ तीसरे टेबल पर चतुर्थ वरीय अनुभव सिंह ने भी 3.5 अंक हासिल किये लेकिन टाई ब्रेक स्कोर के आधार पर अनुभव को दूसरा स्थान मिला और तनिष्क को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. बालिका वर्ग में केंद्रीय विद्यालय की अद्रिका मिश्र चैंपियन बनीं वहीँ शिवानी पब्लिक स्कूल की राजनंदिनी सिंह को दूसरा स्थान मिला. एक्सीलिया स्कूल के महाप्रबंधक शेखर वार्ष्णेय ने पुरस्कार वितरित किये.