लखनऊ। आभास जिंदल तथा सानवी अग्रवाल ने 14वीं लखनऊ जिला अंडर-19 चेस चैंपियनशिप में बालक व बालिका वर्ग में चैंपियनशिप जीत ली। एक्सीलिया स्कूल में हुई इस चैंपियनशिप में बालक वर्ग में बाल विद्या मंदिर के आभास जिन्दल ने एक्सीलिया स्कूल के अर्नव तिवारी को परास्त कर पहला स्थान हासिल किया। लामार्ट कॉलेज के अथर्व रस्तोगी दूसरे, एक्सिलिया स्कूल के दिव्यांश पाण्डेय तीसरे एवं अर्नव तिवारी चौथे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग के अंतिम दौर में एम आर जयपुरिया स्कूल की सानवी अग्रवाल ने अंतिम दौर में महक सिंघल को मात देकर चैंपियनशिप जीत ली। केंद्रीय विद्यालय की अद्रिका मिश्र दूसरे और सीएमएस की महक सिंघल तीसरे स्थान पर रहीं। एक्सीलिया स्कूल के महाप्रबंधक शेखर वाष्र्णेय ने पुरस्कार वितरित किए।