![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/Abhay-Raj-Diamond-cricket-Academy-cut-660x330.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/Abhay-Raj-Diamond-cricket-Academy-287x300.jpg)
प्रथम हरीश चंद्र गोयल स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट
तारिक क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.5 ओवर में 132 रन ही बना सका। यश चौधरी (58) ही टिक कर खेल सके। डायमंड क्लब से निलेश पटेल ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अभय राज व अतुल तिवारी को दो-दो विकेट मिला। जवाब में डायमंड क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभम श्रीवास्तव (नाबाद 70 रन, 53 गेंद, 11 चौके, एक छक्का) के आतिशी अर्धशतक के साथ अभय राज (33) और उदय (14) की पारी से 23 ओवर में पांच विकेट के गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। तारिक क्लब से यश चौधरी व आशीष मिश्रा ने दो-दो विकेट चटकाए।