

चण्डीगढ़ के युवराज सिंह संधू ‘फीडर टुअर आर्डर ऑफ मेरिट’ चैंपियन
आज तीसरे और आखिरी राउण्ड में एशियाई खेल के रजत पदक विजेता अभिनव लोहान ने उम्दा खेल दिखाया. तीसरे राउण्ड के बीच अभिनव (29-51-51), दिल्ली के वसीम (31-52-48) और लखनऊ के संजीव कुमार (30-5-50) 15 अण्डर (131) के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे लेकिन परिणाम के लिए प्लेऑफ हुआ जिसमे अभिनव भारी पड़े. वहीं वसीम और संजीव को संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. राजधानी में पिछले दिनों हुई जोरदार बरसात के कारण खेल पूरे 18 होल का नहीं हो पाया. पहले दिन 9, दूसरे और तीसरे दिन 15-15 होल के मुकाबले हुए. अभिनव दूसरे राउण्ड के बाद गुरुवार को लखनऊ के अमरदीप रावत के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे. अमरदीप चौथे स्थान पर रहे.