लखनऊस्पोर्ट्स

अभिषेक व काजल बने गणतंत्र दिवस क्रास कंट्री दौड़ के विजेता

लखनऊ। अभिषेक कुमार और काजल शर्मा ने क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मुख्य मैदान में आयोजित पांच किमी पुरूष व महिला क्रास कंट्री दौड़ में अव्वल रहते हुए पहला स्थान हासिल किया।
बालक वर्ग में अभिषेक कुमार 16ः38.84 के समय के साथ अव्वल रहे जबकि सुशील कुमार दूसरे स्थान पर रहे। शिवम पाण्डेय तीसरे, अवधेश कुमार चौथै और सैनी पांडेय पांचवें स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में काजल शर्मा (17ः51.22) अव्वल रही। पुष्पा यादव दूसरे, निशा तीसरे, सुनीता  चौथे और गरिमा पांचवें स्थान पर रही। इस दौड़ का शुभारंभ सुबह सात बजे लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेन्द्र यादव ने किया। वहीं दौड़ समाप्ति के बाद श्री आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) ने पुरस्कार वितरित किए।

Related Articles

Back to top button