लखनऊस्पोर्ट्स

अभिषेक पाण्डेय के कमाल से आर्यवर्त अकादमी को मिली जीत

अभिषेक पाण्डेय

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अभिषेक पाण्डेय (30 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी ने द्वितीय फूलमती-ओम प्रक्राश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट लीग में आशा फाउंडेशन अकादमी को 24 रन से हराया। आर्यवर्त मैदान पर आर्यवर्त अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 27.5 ओवर में 205 रन ही बना सका। विनीत सिंह (61 रन, 38 गेंद, 10 चौके, दो छक्के) ने अर्धशतकीय पारी खेली।

द्वितीय फूलमती-ओम प्रक्राश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट लीग
निशात सिंह (41 रन, 38 गेंद, 10 चौके, दो छक्के) और आठवें नंबर पर अभिषेक पाण्डेय (30 रन, 15 गेंद, पांच चौके) ने भी उम्दा पारियां खेली। आशा फाउंडेशन से मो. अशरफ ने 31 रन देकर चार विकेट चटकाए। शिवम और हिमांशु कश्यप कोे दो-दो विकेट जबकि सार्थक दीक्षित व रवि साहू को एक-एक विकेट मिले। जवाब में आशा फाउंडेशन निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 181 रन ही बना सकी। टीम के 18रन पर चार विकेट गिरने के बाद मो. अशरफ (58) और हिमांशु (26) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आर्यवर्त से अभिषेक पाण्डेय ने आठ ओवर में एक मेडन के साथ ३७ रन देकर तीन विकेट झटके। अजय पाल को दो और हिमांशु यादव, निशांत सिंह और जॉय को एक-एक विकेट मिले।
हिंदुस्तान फायर की जीत में अमन सिंह चमके 
अमन सिंह

पार्थ रिपब्लिक मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में हिंदुस्तान पफायर क्लब ने अमन सिंह (82 रन, दो विकेट) के हरपफनमौला प्रदर्शन से मेहता क्रिकेट क्लब को 39 रन से शिकस्त दी। निर्धारित 35 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिंदुस्तान पफायर क्लब ने 34.2 ओवर में 196 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अमन सिंह (82 रन, 54 गेंद, 13 चौके, एक छक्का) और उत्कृष्ट सिंह (18 रन, 30 विकेट, दो चौके) ने 62 रन की साझेदारी की। उसके बाद निचले क्रम में अनिक सिन्हा ने 37 रन जोड़े। मेहता क्लब से हेमराज और अंकित कुमार ने चार-चार विकेट झटके। अमित मेहता और रोहित तिवारी को एक-एक विकेट मिला। जवाब में मेहता क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 29.1 ओवर में 157 रन ही बना सकी। विपिन मिश्रा (28) और अमित मेहता (24) ही टिक कर खेल सके। हिंदुस्तान फायर से अनिकेत सिंह ने सात ओवर में 31 रन देकर चार विकेट और मनीष सिंह ने सात ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि अमन सिंह को दो विकेट मिले।

Related Articles

Back to top button