टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

सीबीआई नोटिस का अभिषेक की पत्नी ने दिया जवाब, पूछताछ के लिए तैयार

सीबीआई नोटिस का अभिषेक की पत्नी ने दिया जवाब, पूछताछ का सामना करने को तैयार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा नरूला ने कोयला तस्करी मामले में सीबीआई की नोटिस का जबाब देते हुए पूछताछ में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

कल रहेंगी पूछताछ के लिए उपलब्ध

रविवार को सीबीआई द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब सोमवार को रूजीरा ने दिया है। उन्होंने कहा है कि मंगलवार को वह पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगी। सीबीआई को दी गई अपनी चिट्ठी में रूजीरा ने कहा है कि रविवार को जब सीबीआई की टीम आई थी तब वह घर पर मौजूद नहीं थीं। उन्हें नहीं पता है कि किस वजह से उनसे जांच में पूछताछ करने की जरूरत पड़ी है।

सीबीआई की टीम घर पर कर सकती है पूछताछ

वह मंगलवार सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक पूछताछ के लिए मौजूद रहेंगी। सीबीआई की टीम इस दौरान जब चाहे उनके घर आकर उनसे सवाल-जवाब कर सकती है। अपनी चिट्ठी में उन्होंने यह भी कहा है कि सीबीआई को पहले यह बता देना होगा कि कितने बजे से कितने बजे के बीच आएंगे। 

क्या है मामला

उल्लेखनीय है कि कोयला तस्करी के सरगना अनूप मांझी के करोड़ों रुपये बैंकॉक के खाते में ट्रांसफर करने के आरोप रूजीरा बनर्जी पर लगे हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार अभिषेक बनर्जी पर सवाल खड़ा करती रही है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने रूजीरा के बैंक खाते में 15 लाख रुपये के लेनदेन का एक दस्तावेज जारी किया था और दावा किया था कि ये रुपये अनुप मांझी के हैं जो अभिषेक बनर्जी के कहने पर ट्रांसफर किया गया है। इसी मामले में सीबीआई की टीम अभिषेक की पत्नी से पूछताछ करना चाहती है। जांच अधिकारियों ने ना केवल अभिषेक की पत्नी बल्कि उनकी साली मेनका गंभीर को भी नोटिस दिया है।

[divider][/divider][divider][/divider]

यह भी पढ़े: UP : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया 5.5 लाख करोड़ का पेपरलेस बजट – Dastak Times

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button