![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2023/01/21-75-1674467888-539522-khaskhabar.jpg)
उत्तर प्रदेशराज्य
एबीएचएम ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
लखनऊ : अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एबीएचएम) ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हजरतगंज पुलिस में शिकायत की है। साथ ही रामचरितमानस पर उनकी टिप्पणी के लिए कार्रवाई की मांग की है।
एबीएचएम के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी ने एक पत्र में कहा है कि मौर्य के हिंदू धर्मग्रंथ की आलोचना करने और उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले बयान से लाखों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
एबीएचएम के प्रवक्ता शिशिर चतुवेर्दी ने कहा कि यह बयान लोगों को जाति के आधार पर बांटने और समाज में असामंजस्य पैदा करने की कोशिश है। एबीएचएम नेताओं ने पुलिस से सपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू करने का आग्रह किया है।