अमृतसर के सौन्दर्यीकरण पर करीब 6.90 करोड़ रुपए ख़र्च होंगे: निज्जर
चंडीगढ़। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा है कि पंजाब सरकार अमृतसर शहर के सौन्दर्याीकरण एवं विकास पर 6.90 करोड़ रुपए खर्च करेगी। सीएनजी आधारित शवदाह गृह स्थापित करने के साथ-साथ शवदाह गृह के सुधार पर करीब 3.91 करोड़ रुपए ख़र्च किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहाकि फेज़-2 के अधीन गुरू अमरदास एवेन्यू वॉर्ड नंबर-3 की अलग-अलग गलियों के जीर्णोद्धार और विकास के लिए 48.50 लाख रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला लिया है।
कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर ने कहाकि अमृतसर के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र पंडूरा सुल्तानविंड के वार्ड-6 में 15 पार्कों के पुनर्विकास और सौन्दर्यीकरण पर करीब 1.51 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएंगे। इसके अलावा करीब 1.00 करोड़ रुपए से अधिक के अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। स्थानीय निकाय मंत्री, डॉ. निज्जर ने कहा कि विभाग द्वारा इन कार्यों के लिए प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है।
इन कार्यों के लिए स्थानीय निकाय विभाग द्वारा पंजाब सरकार की वेबसाइट www.eproc.punjab.gov.in पर टेंडर अपलोड कर दिए गए हैं। अगर टेंडरों में किसी किस्म का संशोधन करने की ज़रूरत होगी तो इस संबंधी जानकारी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। इसलिए यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसको बख़्शा नहीं जाएगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग के कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित बनाई जाए।