लखनऊ के अबू हुबैदा थाईलैंड पैरा बैडमिंटन के मिक्सड डबल्स के फाइनल में
लखनऊ। लखनऊ के स्टार पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी अबू हुबैदा ने थाईलैंड में चल रही थाईलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मिक्स डबल्स के डब्लू एच वन-डब्लूएच टू के फाइनल में जगह बना ली। अबु ने स्विटजर्लेंड के सिंथिया मेथज के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए बेल्जियम के मेन-केई टो और भारत के संजीव कुमार की जोड़ी को 12-21, 21-12 और 21-13 से मात देकर खिताबी दौर में पहुंचे। यहां उनकी टक्कर इजराईल की जोड़ी से होगी। हालांकि यह उनके लिए कड़ा मुकाबला होगा क्योंकि इजराइल के आमिर लेवी व नीना गोरडेज्की की जोड़ी इस वर्ग में टाॅप सीड है।
अबू पुरुष सिंगल्स, पुरुष डबल्स और मिक्सड डबल्स में प्रतिभाग कर रहे हैं। अबू हुबैदा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक रजत, तीन कांस्य पदक जीत चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर पर चार स्वर्ण, आठ रजत, दो कांस्य पदक उनके नाम हैं। अबु ने दुबई पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट-2018 में सिंगल्स व डबलस में कांस्य और मिक्सड डबल्स में रजत पदक जीता। वहीं युगांडा पैरा बैडमिंटन-2017 में सिंगल्स में कांस्य पदक जीता।