दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन इन बिगड़े हुए हालातों के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। एबीवीपी ने हालात बिगाड़ने के आरोप में अपने संगठन से दो छात्रों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ये दोनों छात्रों का नाम प्रशांत और विनायक है और दोनों ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र हैं।
मीडिया की खबरों के मुताबिक इन प्रशांत और विनायक की जवाहर लाल नेहरू के छात्र अमन सिन्हा से एक पोस्ट को लेकर बहस हो गई। बताया जा रहा है कि अमन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसियेशन से जुड़ा हुआ है। एबवीपी का कहना है कि वो एक शांत माहौल चाहतें हैं। साथ ही वे हर सख्त कदम का समर्थन करते हैं, जो भी पुलिस की ओर से जांच में उठाए जाएंगे। अपने स्टेटमेंट में एबीवीपी ने कहा कि परिषर में जो हुआ उसके खिलाफ हम सख्त कदम की मांग करते हैं और जो भी दोषी पाया जाता है उसे सजा मिलनी चाहिए।