
ACB Trap: हजारीबाग-एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज मंगलवार को झारखंड के हजारीबाग जिले में बड़ी कार्रवाई की है. चौपारण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार को तीन हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. ममता वाहन से जुड़े बिल पर हस्ताक्षर करने के एवज में वह ममता वाहन के मालिक उज्ज्वल कुमार सिन्हा से घूस मांग रहे थे. इस मामले में शिकायत पर कार्रवाई की गयी और गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी के अफसर पूछताछ कर रहे हैं.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मांग रहे थे पांच हजार रुपए घूस
हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के दादपुर गांव के रहनेवाले उज्ज्वल कुमार सिन्हा ममता वाहन के मालिक हैं. उन्होंने चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज करायी थी. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि ममता वाहन से संबंधित बिलों का भुगतान के लिए उनसे आग्रह किया था. इन बिलों पर हस्ताक्षर करने के एवज में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने 5000 रुपए रिश्वत की मांग की थी. वह घूस देना नहीं चाहते थे. इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत हजारीबाग ACB से की.
एसीबी के अफसर कर रहे पूछताछ
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने त्वरित कार्रवाई की. जाल बिछाते हुए डॉ सतीश कुमार को तीन हजार रुपए घूस लेते दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.