National News - राष्ट्रीयState News- राज्यTOP NEWS

गुजरात: भवन निर्माण स्थल पर हादसा, 13वीं मंजिल से गिरा झूला; तीन मजदूरों की मौत

अहमदाबाद। गुजरात से बड़ी खबर आ रही है। यहां अहमदाबाद में भवन निर्माण स्थल पर हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि इमारत की 13वीं मंजिल से झूला गिरने की वजह से हादसा हुआ है। अब तक तीन लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा बीती रात जवेरी ग्रीन की निर्माणाधीन साइट की 13वीं मंजिल पर उस वक्त हुआ, जब वहां काम चल रहा था। अचानक से झूला टूट गया और श्रमिक नीचे गिर गए। इस दौरान तीन मजदूरों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अहमदाबाद के एसपी ने कहा कि अहमदाबाद के घुमा में एक निर्माण स्थल पर तीन श्रमिकों की मौत हो गई। एक श्रमिक फिसलने के कारण गिर गया। उसके साथ दो अन्य भी नीचे गिर गए। निर्माण स्थल 6 बजे बंद हो गया था, लेकिन श्रमिक वहीं थे। किसी कारण से उन्हें वहां रुकना पड़ा। फिलहाल जांच जारी है, जांच खत्म होने के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी। एक मामला भी दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button