जुहू में अक्षय कुमार के काफिले में हादसा: शूटिंग से लौटते वक्त SUV पलटी, ऑटो चालक घायल

मुंबई के जुहू इलाके में सोमवार शाम अक्षय कुमार के काफिले से जुड़ी एक गाड़ी सड़क हादसे की चपेट में आ गई। एक्टर शूटिंग खत्म कर एयरपोर्ट से जुहू स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सिल्वर बीच कैफे के पास अचानक एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी, जिससे घटना की शुरुआत हुई और कुछ ही सेकेंड में चेन एक्सीडेंट की स्थिति बन गई।
हादसा कैसे हुआ?
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मर्सिडीज कार की टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो असंतुलित होकर सीधे अक्षय कुमार की सिक्योरिटी वैन से जा भिड़ा। इसके बाद सिक्योरिटी वैन आगे चल रही एक्टर की SUV से टकरा गई। टकराव के बाद कई गाड़ियों की चेन रिएक्शन शुरू हो गई और इसी बीच एक SUV पलट गई।
ऑटो चालक घायल, अस्पताल में भर्ती
इस दुर्घटना में ऑटो चालक घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। राहत की बात यह रही कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, टक्कर के बाद सुरक्षा वाहन के नीचे दबने से चालक और एक यात्री कुछ देर के लिए फंस गए थे, लेकिन स्थानीय लोगों और सिक्योरिटी स्टाफ की मदद से उन्हें बाहर निकाल लिया गया।
अक्षय कुमार ने दिखाई इंसानियत, खुद किया मदद
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अक्षय कुमार खुद अपनी SUV से बाहर निकले और अपने गार्ड्स के साथ मिलकर घायलों की मदद करते नजर आए। उन्होंने ऑटो को हटाने और अंदर फंसे लोगों को निकालने में सक्रिय भूमिका निभाई।
वीडियो वायरल, फैंस में बढ़ी चिंता
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पलटी हुई गाड़ी और मदद के लिए दौड़ते लोग दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद फैंस में चिंता बढ़ गई, लेकिन सूत्रों ने स्पष्ट किया कि अक्षय कुमार पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच जारी
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोका गया और बाद में सामान्य कर दिया गया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।



