देवरिया में मौनी अमावस्या पर हादसा: कोहरे के कारण श्रद्धालुओं की जीप पलटी, पांच घायल

सलेमपुर। मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान करने बरहज सरयू नदी जा रहे श्रद्धालुओं की एक जीप रविवार सुबह घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में जीप सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सलेमपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें देवरिया बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घटना स्थल और कारण
हादसा मईल थाना क्षेत्र के पिपरा रामधर और जोगापुर गांव के समीप हुआ। बताया गया कि सलेमपुर से श्रद्धालु जीप से बरहज स्नान के लिए जा रहे थे। रास्ते में घना कोहरा होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे जीप पलट गई।
घायलों की पहचान
घायलों में लार थाना क्षेत्र के धवरिया गांव निवासी रामप्रवेश चौहान पुत्र सूरज प्रसाद, उनकी पत्नी चुन्नी देवी, सलेमपुर उपनगर के परशुराम धाम वार्ड निवासी रंभा देवी पत्नी विक्की शंकर, प्रभुनाथ पुत्र राज बहादुर तथा उनकी पत्नी गीता देवी शामिल हैं।
प्राथमिक उपचार और अस्पताल भेजना
सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी सलेमपुर पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने प्रभुनाथ और रंभा देवी की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।



