ज्ञान भंडार

वास्तु के मुताबिक जानें कैसा होना चहिए बेडरूम में रखा हुआ बेड

हम सब घर में बेडरूम की अहमियत अच्छे से जानते है। बेडरूम हमारे घर का वह महत्वपूर्ण हिस्सा है जहां हम अपनी दिन भर की थकान दूर करने आराम से सुकून की नींद लेते हैं। नींद में तब खलल पड़ जाता है जब सब कुछ अच्छा चलता है पर अचानक से पति-पत्नी के बीच तनाव हो और घर की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जाए। अगर इस तरह की चीजे हो रही हो तो बेडरूम को वास्तु के मुताबिक डेकोरेट करना चाहिए। हम सब जानते है कि वास्तु का हमारे जीवन में कितना महत्व है। वास्तु के मुताबिक, बेडरूम से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में आज हम जानेंगे। तो आइए जानते है। l

किस दिशा में होना चाहिए बेड
ध्यान दें कि बेडरूम हमेशा उत्तर दिशा की ओर ही हो। वास्तु के मुताबिक, बेड बीचो-बीच रखा होना चाहिए। कोने में बेड रखे होने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वास्तु के मुताबिक, बेडरूम में बेड का सिरहाना पूर्व या फिर दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए। इससे आपके परिवार की सेहत पर असर पड़ने के साथ साथ नींद की गुणवत्ता पर भी प्रभाव पड़ता है।

कैसा होना चाहिए बेड
सोने वाला बेड लकड़ी से बना हुआ होना चाहिए। बेड हमेशा चौकोर या फिर आयताकार होना चाहिए। गोल या फिर अंडाकार बेड पर कभी नहीं सोना चाहिए। इसके साथ ही डबल बेड पर दो गद्दे की जगह सिगल गद्दा होना शुभ होता है। वहीं बेडशीट भी हमेशा हल्के रंग की यूज करना चाहिए।

किस तरफ सोएं
वास्तु के मुताबिक, सौहार्दपूर्ण संबंध के लिए पत्नी को हमेशा अपने पति के बाईं ओर ही सोना चाहिए।

Related Articles

Back to top button