गांजा तस्कर, चंदन पेड़ काटते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायगढ़: लीमाचौहान थाना पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर संडावता रोड़ स्थित हनुमान मंदिर से गांजा बेचने की फिराक में खड़े युवक को पकड़ा तो वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर चंदन का गीला पेड़ काटते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपित मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 22 हजार रुपए कीमती चंदन की लकड़ी जब्त की है।
थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने बुधवार को बताया कि मुखविर की सूचना पर संडावता रोड़ स्थित हनुमान मंदिर परिसर से प्लास्टिक की थैली में गांजा लिए युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 505 ग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 7 हजार रुपए बताई गई है।
यह भी पढ़े: कोरोना को लेकर थोड़ी लापरवाही भी पड़ सकती है भारी: योगी आदित्यनाथ
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर मौके से एक युवक को चंदन की गीली लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 8 किलो चंदन लकड़ी जब्त की, जिसकी कीमत 22 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 379, 26, 52 वन उपज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया और मौके से फरार दूसरे आरोपित की तलाश शुरु की।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।