पंजाब

पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी, थाने में मचा हड़कंप

फिरोजपुर: झगड़े के मामले में पकड़ा गया आरोपी पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से भाग निकला। इस दौरान पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और हड़कंप मच गया। मामला थाना जीरा कंपलैक्स का है। एस.आई. सुखबीर सिंह ने बताया कि नवजोत उर्फ कालू निवासी मोहल्ला जट्टांवाला को अक्तूबर 2023 में दर्ज झगड़े के एक मामले में गिरफ्तार कर 4 फरवरी को अदालत में पेश किया गया था। अदालत से लौट कर उसे पुलिस थाने में मैस के साथ कमरे में हत्थकड़ी लगा कर बैठा दिया गया जहां से वह हत्थकड़ी से अपने हाथ निकालने में सफल हो गया और सीढ़ियो के रास्ते छत्त से पिछली गली में कूद कर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस कस्टडी में भागने के आरोप में एक ओर पर्चा दर्ज करने के बाद उसकी तलाश के लिए छापे मारे जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button