उत्तराखंड

फर्जी आधार व पेन कार्ड बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज और उपकरण भी किए बरामद

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से फर्जी दस्तावेज और उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी थाना पुलिस को 16 अगस्त को सूचना मिली कि राजपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड बनाने के साथ ही कूटरचित दस्तावेज तैयार कर रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा के निर्देश पर विशेष अभियान समूह (एसओजी) और हल्द्वानी पुलिस की एक टीम ने राजपुरा के वार्ड नंबर-12 में आरोपी कृष्ण कुमार कश्यप के घर पर छापा मारा, जिसके कब्जे से फर्जी आधार, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए।

वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 336(2), 336(3) के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके अतिरिक्त आरोपी के पास से कई उपकरण भी पुलिस ने जब्त किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button