मनोरंजन

जब तक यह कलेक्टर रहेंगे पीएम आए या सीएम नहीं जाऊंगा नारायणपुर – चंदन कश्यप

जब तक यह कलेक्टर रहेंगे पीएम आए या सीएम आए नहीं जाऊंगा नारायणपुर - चंदन कश्यप
जब तक यह कलेक्टर रहेंगे पीएम आए या सीएम आए नहीं जाऊंगा नारायणपुर – चंदन कश्यप

जिले के कलेक्टर अजीतसिंह और छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के बीच जारी शीत युद्ध अब सड़क पर पहुंच गया है। विधायक चंदन कश्यप नेसार्वजनिक रूप से कलेक्टर पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब तक कलेक्टर यहां मौजूद है, तब तक मंत्री मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री भी क्यों ना आए मैं नारायणपुर नहीं जाऊंगा।

नारायणपुर विश्राम गृह के सामने हड़ताली अतिथि शिक्षक संघ विधायक को ज्ञापन देने पहुंचे विधायक चंदन कश्यप ने साफ कह दिया कि जब तक कलेक्टर को हटाया नहीं जाता मैं नारायणपुर में किसी भीकार्यक्रम में शामिल नहीं होऊंगा।

यह भी पढ़े: चारधाम यात्रा : द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद

कलेक्टर पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए विधायक चंदन कश्यप ने कहा जिला प्रशासन द्वारा बहुत से कार्यों पर अड़ंगा लगाया जा रहा है। लाल फीताशाही बढ़ रही है,जनता की परेशानियों से मतलब नहीं रखते हुए कागजों में लोगों को उलझाया जा रहा है।

बिजली के कार्यक्रम के दौरान विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि कलेक्टर को जिले से हटाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा हो गई है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर का तबादला नहीं होने पर धरने पर बैठ जाएंगे।

जिलाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र द्वारा मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम से कलेक्टर अभिजीत सिंह और एसडीएम दिनेश नाग की शिकायत की है। संगठन के नेताओं ने जिला प्रशासन के अफसरों पर आरोप लगाकर लोगों को परेशान करने की बात कही है।

कलेक्टर और एसडीएम केद्वारा 35 साल से बस स्टैंड में दुकानों का संचालन कर रहे व्यापारियों के साथअन्य लोगों को नोटिस जारी कर परेशान किया गया, डीएमएफटी से होने वालेकार्यों पर भी दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button