छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष 13 से 15 तक रहेंगे छत्तीसगढ़ प्रवास पर

रायपुर: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार के कार्यवाहक अध्यक्ष कुमारी सैयद शहजादी 13 मार्च से 15 मार्च तक छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी। दौरा कार्यक्रम के अनुसार 13 मार्च को शाम 6 बजे नई दिल्ली विमानतल से रायपुर के लिए रवाना होंगी तथा रायपुर पहुंचकर राज्य अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगी। उनके द्वारा 14 मार्च को सुबह 11 बजे अल्पसंख्यक कल्याण पर प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम, केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार की अल्पसंख्यकों के कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक में चर्चा की जाएगी।

बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव, पुलिस महानिरिक्षक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव सहित राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे तथा शाम 5 बजे अल्पसंख्यक समुदाय के प्रमुख आध्यात्मिक नेताओं साथ चर्चा करेंगी। 15 मार्च को छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से चर्चा करेंगी। शाम 5 बजे राज्य अतिथि गृह, रायपुर में मिडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगी और रात्रि 8:20 बजे रायपुर विमानतल से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

Related Articles

Back to top button