पंजाबराज्य

भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन, रिश्वत लेने के आरोप में जे.ई. पर हुई यह कार्रवाई

जालंधर : पावरकॉम के कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विजिलेंस द्वारा पिछले समय के दौरान कई कर्मचारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा जा चुका है लेकिन इसके बावजूद काम करने के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है। इसी तरह की एक शिकायत के आधार पर 30,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोपों में जे.ई (जूनियर इंजीनियर) को सस्पैंड किया गया है। आरोप हैं कि काम पूरा करने के बदले 60,000 रुपए और मांगे जा रहे थे।

नॉर्थ जोन के चीफ इंजीनियर आर.एल. सारंगल ने तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उक्त जे.ई. को सस्पैंड कर दिया है। पावरकॉम अधिकारियों द्वारा बताया गया कि नॉर्थ जोन जालंधर के अंतर्गत आते फिल्लौर के रायपुर, अराईयां के उपभोक्ताओं द्वारा बीते रोज शिकायत की गई थी। शिकायत के मुताबिक गोराया डिवीजन के अंतर्गत आते जे.ई. जोगिंद्र राम द्वारा ट्यूबवैल का अलग ट्रांसफार्मर लगाने के बदले 30,000 रुपए रिश्वत ली जा चुकी थी जबकि काम पूरा नहीं किया जा रहा था। पावरकॉम अधिकारियों ने बताया कि इस शिकायत की जांच करवाई गई व कई तथ्य सामने आए। जे.ई. द्वारा नियमों के विपरीत 3 पोल लगाए जा चुके थे जबकि इन पोलों की मंजूरी होना बाकी थी। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान जांच अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने के आरोप सही पाए गए।

वहीं शिकायतकर्त्ताओं द्वारा बताया गया कि जे.ई. 60,000 रुपए मांग रहा था व इलाका निवासियों ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके चलते जे.ई. द्वारा काम बीच में रुकवा दिया गया। चीफ इंजीनियर सारंगल ने बताया कि उपमंडल अपरा में तैनात जे.ई. जोगिंद्र राम पुत्र कहरू राम को सस्पैंड कर दिया गया है व उसका हैड क्वॉर्टर नवांशहर फिक्स किया गया है। उक्त जे.ई. को अब संबंधित हैडक्वार्टर में रिपोर्ट करनी होगी। वहीं इस बारे संबंधित जे.ई. से सम्पर्क नहीं हो सका।

भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, सूचित करें उपभोक्ता : सारंगल
चीफ इंजीनियर आर.एल. सारंगल ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी कर्मचारी यदि रिश्वत की मांग करता है तो उपभोक्ता इसके बारे हैड ऑफिस या संबंधित डिवीजन के अधिकारियों को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button