अपराधउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊहाथरस

हाथरस प्रकरण: पुलिस अफसरों पर कार्रवाई, वेबसाइट से पहचान हटाने की मांग

लखनऊ : हाथरस के थाना चंदपा में हत्या एवं बलात्कार मामले में सीबीआई द्वारा आरोपपत्र प्रेषित किये जाने के बाद एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने इस मामले में लीपापोती करने तथा कदम उठाने में विलम्ब करने वाले सभी पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार सहित तमाम अफसरों ने विवेचना पूरी होने के पहले ही दुष्कर्म नहीं होना घोषित कर दिया था, वह स्पष्टतया अनुचित एवं आपत्तिजनक था, जिसके सम्बन्ध में कार्रवाई की जाए।

72 आईटी एक्ट में अब तक कोई कार्रवाई नहीं

साथ ही नूतन ने ट्विटर तथा विभिन्न वेबसाइट पर पीड़ित की पहचान उजागर किये जाने के सम्बन्ध में 6 अक्टूबर 2020 को थाना चांदप, हाथरस में दर्ज करायी गई एफआईआर तथा 72 आईटी एक्ट में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर भी आपत्ति प्रकट की है।

यह भी पढ़े:- हमीरपुर : सात साल के बच्चे की गला घोटकर हत्या, पिता हिरासत में 

उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज किये जाने के ढाई माह बाद भी आज तक अभियुक्तगण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। साथ ही अभी भी विभिन्न वेबसाइट पर पीड़ित के नाम और पहचान को उजागर करने वाले कंटेंट मौजूद हैं, जो पूर्णतया विधि विरुद्ध है। इसलिए उन्होंने मामले में त्वरित कार्यवाही तथा वेबसाइट से पीड़ित के नाम, फोटो, पहचान आदि को तत्काल हटवाये जाने की मांग की है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button