पंजाबराज्य

पंजाब चुनाव: CM चरणजीत चन्नी और सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ केस दर्ज, AAP की शिकायत पर हुई कार्रवाई

चंडीगढ़: पंजाब में 18 फरवरी को पूरी तरह से प्रचार-प्रसार बंद हो गया है और 20 फरवरी को सूबे की नई सरकार चुनने के लिए जनता वोट डालेगी। लेकिन इससे पहले ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मुश्किलों में फंस गए हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पुलिस ने सीएम और मानसा से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों पर आरोप हैं कि चुनाव प्रचार की समयसीमा खत्म होने के बाद भी प्रचार करते रहे। पंजाब में कल शाम छह बजे चुनाव प्रचार बंद होना था, लेकिन इसके बावजूद भी चन्नी ने मूसेवाला के पक्ष में प्रचार किया।

आप प्रत्याशी विजय सिंगला ने पुलिस के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के पास शिकायत दर्ज कराई। विजय सिंगला ने बताया कि प्रचार के बहाने वोटर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए डराया जा रहा है। इस शिकायत पर चुनाव आयोग ने जांच की जिसके बाद पुलिस ने चन्नी और मूसेवाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सिंगला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की ओर से देर रात तक प्रचार का काम किया गया जिसके चलते उन्होंने शिकायत की है। उनकी शिकायत पर चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है।

बता दें कि चुनाव आयोग के पास 15 के लगभग ऐसा शिकायत आई हैं, जिसमें बताया गया गया कि चुनाव प्रचार की अवधि समप्त होने के बाद भी प्रचार चलता रहा। इन सभी शिकायतों की चुनाव आयोग की जांच टीम जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button