अस्पष्ट-डिजाइनर नंबर प्लेट लगवाने वाले वाहनों पर होगी कार्यवाही
जगदलपुर : बस्तर जिले में दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर डिजाइनर नंबर प्लेट लगवाने वाले पर यातायात पुलिस की नजर रहेगी, वाहनों में स्टाइलिश या अस्पष्ट नंबर प्लेट लगी होने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए यातायात पुलिस की ओर से शहर में विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के तहत वाहनों पर आड़े तिरछे लिखे गये नंबर वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्यवाही किया जावेगा, अस्पष्ट और बिना नंबर के वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान काटे जाएंगे और इतना ही नहीं वाहन को सीज भी किया जा सकता है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की वाहन चालकों की ओर से वाहनों की नंबर प्लेट पर स्टाइलिश नंबर लिखवा लिये जाते है। जिसकी वजह से कई बार इन नंबरों की पहचान नही हो पाती है, इसके अलावा अपराधी भी ऐसे नंबरो का फायदा उठाकर पुलिस की पकड़ से बचने का प्रयास करते हैं। इसी को देखते हुए शहर में विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा नंबर प्लेट में छेड़-छाड़कर नंबर को अलग ढंग से लिखवाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके अलावा नंबर प्लेट पर किसी तरह के चिन्ह या लोगो बनवाने वालों के वाहनों पर भी पुलिस कार्यवाही करेगी। उन्होने विशेष तौर पर युवा वर्ग से अपील की है कि अपनी गाडि?ों का नंबर प्लेट सादा और स्पष्ट लिखवाए जिससे कि नियमो का पालन हो सके।