ऑटोमोबाइल

Activa 5G, Jupiter या Maestro Edge: जानिए कौन सा स्कूटर आपके लिए है बेस्ट

आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध तीन स्कूटर्स के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सा स्कूटर ज्यादा बेस्ट हैं। हम TVS Jupiter, Hero Maestro Edge और Honda Activa 5G की कीमत, फीचर्स, स्पेशिफिकेशन के बीच कंपेरिजन कर बताएंगे कि इस फेस्टिव सीजन पर खरीदारी के लिए कौन सा स्कूटर सही रहेगा। आज के समय में युवाओं से लेकर ऑफिस जाने वाले लोगों को स्कूटर्स काफी पसंद आ रहे हैं, बल्कि लोग बाइक से ज्यादा स्कूटर्स को पसंद कर रहे हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Hero Maestro Edge में 110.9 cc का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड OHC इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 8 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट के ऑप्शन में आता है और इसमें बढ़िया फीचर्स दिए हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Honda Activa में 109.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 8 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट के ऑप्शन में आने वाले इस स्कूटर में फीचर्स बेहतरीन हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो TVS Jupiter में 109.7 cc का 4 स्ट्रॉक एयर कूल्ड OHC BSIV इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 5.88 Kw की पावर और 5500 Rpm पर 8.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट के विकल्प में आता है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Activa 5G की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55311 रुपये है।

कीमत की बात की जाए तो TVS Jupiter की एक्स शोरूम कीमत 58137 रुपये है।

कीमत की बात की जाए तो Hero Maestro Edge की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 52,130 रुपये है।

Related Articles

Back to top button