व्यापार

गतिविधियां तीन माह के शीर्ष पर, ग्लोबल इंडिया सेवा कारोबारी गतिविधि सूचकांक 56.4 पर पहुंचा

नई दिल्ली : मजबूत मांग से भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां बढ़कर नवंबर में तीन महीने के शीर्ष पर पहुंच गईं। एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक बढ़कर 56.4 पर पहुंच गया। अक्तूबर में यह 55.1 रहा था।  सेवा पीएमआई लगातार 16वें महीने 50 अंक से अधिक है।

पीएमआई का 50 से ऊपर रहना विस्तार और इससे नीचे का आंकड़ा संकुचन दिखाता है। एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र की संयुक्त निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने कहा, नए कारोबार और उत्पादन में तेज वृद्धि के साथ भारतीय सेवा प्रदाताओं ने मजबूत घरेलू मांग का लाभ उठाना जारी रखा। उच्च परिचालन खर्चों के बावजूद वृद्धि दर तीन महीने के उच्च स्तर पर है।

सर्वेक्षण में शामिल प्रतिभागियों ने कहा, सफल विपणन और बिक्री में लगातार वृद्धि की वजह से ताजा मांग बनी हुई है। लीमा ने कहा कि रोजगार ठोस गति से बढ़ा है। इसकी रफ्तार नवंबर में तीन वर्षों में सबसे तेज रही है। एसएंडपी ग्लोबल इंडिया का कंपोजिट पीएमआई उत्पादन सूचकांक 56.7 पर पहुंच गया।

Related Articles

Back to top button