टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को जेएनयू जाने के लिए मिले पांच करोड़

खुफिया एजेंसी के पूर्व अधिकारी ने लगाया गम्भीर आरोप

फाइल फोटो : जेएनयू में दीपिका पादुकोण

मुम्बई : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर बहुत बड़ा कथित आरोप लगा है। यह कथित आरोप लगाया है खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व अधिकारी एनके सूद ने। सूद का कथित आरोप है कि दीपिका पादुकोण सीएए विरोधी आंदोलन को समर्थन देने के लिए जेएनयू पाकिस्तानी एजेंट अनील मुसर्रत के कहने पर गई थीं। कथित आरोप में दावा किया गया है वहां जाने के बदले में दीपिका पादुकोण को पाकिस्तानी एजेंट से पांच करोड़ रुपये मिले थे। सूद का साफ कहना है कि अनील मुसर्रत ने फोन करके दीपिका को जेएनयू में प्रदर्शनकारियों के बीच जाने को कहा था।

फाइल फोटो : एनके सूद

दरअसल जिस समय जेएनयू में प्रदर्शन चल रहा था उस वक्त दीपिका की मूवी छपाक आने वाली थी और उसी की प्रमोशन के संबंध में दीपिका वहां गई थीं। बुधवार को सारा दिन सोशल मीडिया पर दीपिका पर लगे आरोप ट्रेंड होते रहे। वैसे दीपिका की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की तरफ से सुशांत के डिप्रेशन में होने के आरोपों को नकारे जाने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत की टीम ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का मजाक उड़ाया है। कंगना की टीम की तरफ से एक पोस्ट में लिखा गया है कि सुशांत के परिवार ने मुंबई पुलिस का तो पर्दाफाश कर दिया है। तो क्या अब ऐसे में डिप्रेशन का धंधा चलाने वाले लोगों से भी पूछताछ होनी चाहिए? इस पोस्ट में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रिया चक्रवर्ती को टैग किया गया है।

फाइल फोटो : जेएनयू में दीपिका पादुकोण

दीपिका को सुशांत के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि दीपिका पादुकोण ने अपने डिप्रेशन की स्टोरी तो खूब बताकर बेची लेकिन सुशांत के डिप्रेशन के बारे में कोई बात नहीं की। पिछले दिनों सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड की काली सच्चाई और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के पाकिस्तानी एजेंटों के बीच संबंधों का खुलासा होने से ये पूरा मामला गरमाया हुआ है। इसी बीच एनके सूद ने अपनी एक वीडियो में दीपिका के जेएनयू जाने के पीछे छिपे सच से पर्दा उठाया है। इससे पहले खबर थी कि ये उनका कोई पीआर स्टंट है।

फाइल फोटो : एनके सूद

एनके सूद ने अपनी वीडियो में अनील मुसर्रत के पेशे के बारे में बताया और साथ ही ये भी जानकारी दी कि कैसे अनील मुसर्रत पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी है। जिसके कारण उसने इमरान खान की पार्टी पीडीआई को भी बहुत समर्थन दिया हुआ है। इसके अलावा अनील के करीबी संबंध पाकिस्तानी आर्मी व पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई से भी हैं।

Related Articles

Back to top button