मनोरंजन

अभिनेत्री नेहा जोशी ने अपनी सबसे खास दोस्‍त के बारे में की बात

मुंबई। टेलीविजन शो ‘दूसरी मां’ में यशोदा की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री नेहा जोशी ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा क‍ि वह फ्रेंडशिप डे से पहले 2006 में एक घर की तलाश के दौरान मुंबई में उनसे मिलीं। अभिनेत्री ने साझा किया कि दोनों नेे एक ही घर में रहना शुरू कर दिया और तीन साल तक एक साथ रहे, जिससे उनका बंधन मजबूत हुआ।

नेहा ने कहा, “2006 में जब मैं मुंबई आई तो भाग्य ने मुझे प्यारी अभिनेत्री सरवरी लोहोकरे से मिलवाया। घर की तलाश करते समय हम एक-दूसरे से मिले और हमने साथ रहना शुरू कर दिया। हमारी दोस्ती परवान चढ़ी, जो मेरे जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक बन गई। तीन साल तक साथ रहते हुए हमने संघर्ष और खुशियां साझा की।”

अभिनेत्री ने कहा, “कभी-कभार होने वाले झगड़ों के बावजूद हमने हमेशा अपने मतभेदों को सुलझाया और फिर से एकजुट हो गए। मैं अपने जीवन में उसे पाकर वास्तव में आभारी हूं।’दूसरी मां’ सोमवार से शुक्रवार तक एंड टीवी पर प्रसारित होता है।

Related Articles

Back to top button