एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती का हुआ निधन, इस बीमारी से जूझ रही थी अभिनेत्री
मुंबई : बंगाली टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. वहां शोक की लहर दौड़ पड़ी है. पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती (Sonali Chakraborty) का निधन (Death) हो गया है. उन्होंने 31 अक्टूबर की सुबह कोलकाता के अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं. एक्ट्रेस इस साल अगस्त में भी भर्ती कराई गई थीं. बताया जा रहा है कि उनके पेट में पानी भर गया था और लिवर में दिक्कत हो गई थी.
सोनाली चक्रवर्ती हिट बंगाली टीवी सीरियल्स (TV Serials) में काम कर चुकी हैं. इसमें Gaatchora जैसे टीवी शोज शामिल हैं. उन्होंने टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी काम किया था. साल 2002 में आई फिल्म ‘हार जीत’ में एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से काफी लाइमलाइट बटोरी थी. सोनाली ने फिल्म ‘बंधन’ से गहरी छाप छोड़ी थी. अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस कुछ समय से अपने स्वास्थ्य कारणों (Health Issue) से फिल्मों और टीवी सीरियल्स में कम काम कर रही थीं.
सोनाली को इस साल अगस्त में भी भर्ती कराया गया था. उस समय में खबर आई थी कि वो लिवर की समस्य से जूझ रही थीं. उनके पेट में पानी भर गया है और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी इस बीमारी का अस्तपताल में इलाज किया जा रहा था. पहले अस्पताल में भर्ती होने के बाद वो ठीक हो गई थीं और घर आ गई थीं. लेकिन उनकी फिर से अचानक तबीयत बिगड़ गई थी.
सोनाली चक्रवर्ती के निधन के बाद से बंगाली इंडस्ट्री में मातम छा गया है. परिवार के लोगों को उनके जाने का गहरा धक्का लगा है. कोलकाता के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन ये नहीं पता चल पाया कि हॉस्पिटल में जिसका इलाज चल रहा था वो बिमारी कौन सी थी. फिलहाल, अब उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.