मनोरंजन

केराटोसिस पिलारिस बीमारी से जूझ रही हैं अभिनेत्री यामी गौतम, जानिए क्या है यह रोग और इसके लक्षण

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम( Yami gautam) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि वह केराटोसिस पिलारिस( Keratosis Pilaris) नाम की एक बीमारी से जूझ रही है. यह त्वचा का रोग ( Skin Problem) है.जिसके ठीक होने में काफी समय लगता है.

स्कीन पर हो जाते हैं धब्बे और दाने
एम्स के त्वचा रोग विशेषज्ञ (Dermatologist) डॉक्टर निखिल मेहता ने बताया कि केराटोसिस पिलारिस स्किन के बालों या रोम में केराटिन नाम का प्रोटीन प्रोड्यूस होने के कारण होती है, जो स्किन की रोम छिद्रों को ब्लॉक कर देता है. इसकी कुछ लेयर्स होती हैं लेकिन केराटिन की टॉप लेयर खराब हो जाती है तो इसका असर स्कीन पर दिखने लगता है. जिससे त्वचा खुरदरी, स्किन पर धब्बे और छोटे-छोटे दाने बन जाते हैं. ये दाने लाल भूरे रंग के हो सकते हैं. जो हाथ के ऊपरी हिस्से, जांघ, गाल पर होते हैं.

गंभीर नहीं है समस्या

डॉक्टर निखिल ने बताया कि यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है. स्कीन पर जो दाने निकलते हैं वह इलाज से दब जाते हैं और उनमें कोई खुजली या जलन भी नहीं होती है. बस इनके पूरी तरह ठीक होने में काफी समय लगता है. सही उपचार से इस समस्या पर आसानी से काबू पाया जा सकता है.

क्या हैं लक्षण

स्किन पर छोटे-छोटे दाने होना
दानों के आसपास रैश
ड्राई स्किन
खुरदुरी स्किन

Related Articles

Back to top button