टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगमनोरंजनराष्ट्रीय

कोरोना वायरस पर पीएम मोदी की मुरीद हुईं अभिनेत्रियां

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही है। तभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों की संख्या बढ़ती जा रही है। मोदी को बॉलीवुड का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

बॉलीवुड सेलिब्रिटी उनकी इस मुहिम का स्वागत कर रहे हैं। वहीं कुछ सेलिब्रिटी जो कल तक मोदी सरकार के विरोधी थे, वह आज कोरोना पर प्रधानमंत्री के मुरीद हो गए हैं। अभिनेत्री शबाना आजमी और ट्विंकल खन्ना ने भी नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का सपोर्ट किया है।

वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने ट्वीट किया-‘इलेक्शन तो कोई भी जीत सकता है। मगर दिल जीतना कोई मोदी जी से सिखे।’

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1241378852351250436

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1241690420192534534

अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया-‘वैसे तो मैंने कई सरकार के कदमों के खिलाफ लिखा है, लेकिन पीएम मोदी ने अपने भाषण में परिस्थिति को गंभीरता को कम किए बिना डर को संभाला है। आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों की सराहना करते हुए हमें इस महामारी के दौरान भी एकजुट होना होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने वाले वीडियो और पोस्ट लगातार शेयर कर रहे हैं। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उनकी इस पहल की सराहना की है। जनता कर्फ्यू के दौरान लोग सुबह 7 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक अपने घरों में रहेंगे। वहीं शाम 5 बजे सभी लोग अपने घरों के बालकनी, दरवाजे और छत से ताली, थाली और घंटी बजाकर उन लोगों का अभिवादन करेंगे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को बचाने के लिए अपनी सेवा दे रहे हैं। सरकार ने कहा है कि हमें एकजुट होकर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकना है।

 

Related Articles

Back to top button