व्यापार

अदाणी समूह करेगा दो लाख करोड़ का निवेश, एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

गांधीनगर : अदाणी समूह अगले पांच साल में गुजरात में दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इससे एक लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेंगे। इस राशि का बड़ा हिस्सा राज्य में कच्छ के खावडा में दुनिया के सबसे बड़े 725 वर्ग किलोमीटर में फैले हरित ऊर्जा पार्क के निर्माण पर खर्च होगा। यह पार्क 30 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन करेगा और अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा।

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण में कहा, समूह सौर मॉड्यूल, पवन टर्बाइन और हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर के निर्माण के लिए तीन गीगा कारखानों का निर्माण भी कर रहा है। उन्होंने कहा, पिछले शिखर सम्मेलन में 2025 तक 55,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी। इसमें से 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश समूह कर चुका है। यह उपलब्धि अद्वितीय है। खासकर इस दशक के भू-राजनीतिक संघर्षों और वैश्विक महामारी की चुनौतियों को देखते हुए।

Related Articles

Back to top button