डिफेंस क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी को टेकओवर करेगा अदाणी ग्रुप, 400 करोड़ में हुआ समझौता
मुंबई: अदाणी समूह (Adani Group) की कंपनी ‘डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड’ (एडीएसटीएल) (Defense Systems and Technologies Limited (ADSTL)) ने एयर वर्क्स ग्रुप (Air Works Group) में हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। अदाणी समूह एयर वर्क्स को टेकओवर करेगा। इसके लिए चार सौ करोड़ रुपये (four hundred crore rupees) का समझौता किया गया है। एयर वर्क्स देश का सबसे बड़ा इंडिपेंडेंट एयरक्राफ्ट मेंटनेंस ऑर्गेनाइजेशन (एमआरओ) (Independent Aircraft Maintenance Organization (MRO)) है और इसका 27 शहरों में बड़ा पैन इंडिया नेटवर्क है।
एडीएसटीएल (ADSTL) ने एक बयान में कहा, एयर वर्क्स कंपनी देश के भीतर बड़े स्तर पर मुख्य रक्षा और एयरोस्पेस प्लेटफॉर्म्स के लिए कारोबार कर रही है। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के 737 वीवीआईपी विमानों के लैंडिंग गियर पर पहले पी-8 आई विमान फेज, फेज 32 से फेज 48 चेक और एमआरओ तक, एयर वर्क्स अपने ईएएसए से विमान के एटीआर 42/72, ए 320 और बी 737 बेड़े के लिए आधार रखरखाव रखता है। मुंबई दिल्ली, होसुर और कोच्चि में डीजीसीए-प्रमाणित सुविधाएं हैं।
बयान में आगे यह भी कहा गया है कि अदाणी डिपेंस एंड एयरोस्पेस समूह की 250 अरब डॉलर वैल्यू डिफेंस यूनिट है। वहीं एयर वर्क्स समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ डी. आनंद भास्कर ने कहा कि भारत में रक्षा और नागरिक विमानों के क्षेत्र के लिए एमआरओ (मेंटनेंस, रिपेयर एंड ऑर्गेनाइजेशन) हब बनने की क्षमता है। यह एयर वर्क्स और उसके कर्मचारियों के लिए अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस प्लेटफॉर्म में शामिल होने का एक शानदार मौका है। इससे भविष्य में बड़े पैमाने पर अर्थव्यवस्थाएं और रोजगार के मौके पैदा होंगे।