व्यापार

सेंसेक्स 60400 के पार, अडानी ग्रुप के स्टॉक्स कर रहे मालामाल

मुंबई : शेयर बाजार में रौनक और बढ़ गई थी। मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स अब 639 अंकों की बंपर उछाल के साथ 60448 के स्तर पर पहुंच गया । जबकि, निफ्टी ने 190 अंकों की उड़ान भरी है। निफ्टी अब 17784 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप गेनर में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस और पावरग्रिड हैं तो निफ्टी टॉप लूजर में ब्रिटानिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला और अल्ट्राटेक जैसे स्टॉक थे।

9:15 बजे: शुक्रवार को बंपर उछाल के साथ शेयर बाजार बंद होने के बाद सोमवार को भी भी बढ़त के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स 198 अंकों की उछाल के साथ 60007 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17680 के स्तर पर। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 542 अंकों की बंपर उछाल के साथ 60351 के स्तर पर था तो निफ्टी 154 अंकों की बढ़त के साथ 17748 के स्तर पर।

आज शेयर बाजार में तेजी के बीच शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल दिख रही है। अडानी एंटरप्राइजेज 9 फीसद से अधिक उछलकर निफ्टी टॉप गेनर है। टॉप गेनर में अडानी पोर्ट्स करीब 2 फीसद ऊपर है। वहीं, अडानी पावर 4.99 फीसद, अडानी ग्रीन 4.99 फीसद, अडानी विल्मर में 4.99 फीसद का अपर सर्किट लगा है। अडानी ट्रांसमिशन भी 5 फीसद ऊपर है। अडानी टोटल गैस भी 5 फीसद उछल कर 820.35 रुपये पर पहुंच गया है। एसीसी और अंबुजा सीमेंट भी हरे निशान पर हैं। जबकि, एनडीटीवी भी 5 फीसद की बढ़त पर है।

Related Articles

Back to top button