उत्तराखंडराज्य

अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा सिंचाई विभाग के लिए की गयी राज्य व जनपद स्तरीय घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में की समीक्षा बैठक

देहरादून : अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को ए.पी.जे.अब्दुल कलाम बिल्डिंग सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा सिंचाई विभाग हेतु की गयी राज्य व जनपद स्तरीय घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं के धरातलीय क्रियान्वयन में सिंचाई विभाग को तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को नवम्बर माह के अंत तक विभागीय घोषणाओं के शासनादेश करा लिये जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर सचिव सिंचाई उमेश नारायण पाण्डेय, प्रमुख अभियन्ता सिंचाई मुकेश मोहन, जे.एल. शर्मा सहित सी.एम. घोषणा सेल के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button