छत्तीसगढ़राज्य

7 जोड़ी एक्सप्रेस गाडियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

रायपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 7 जोड़ी एक्सप्रेस गाडि?ों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।

गाड़ी संख्या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 1 से 31 अगस्त तक तथा अमृतसर से 3 से 2 सितम्बर तक उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 20847/20848 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 3 से 31 अगस्त तक तथा ऊधमपुर से 4 से 1 सितम्बर 2022 तक उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18213/18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 31 जुलाई से 28 अगस्त तक तथा अजमेर से 1से 29 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 3 से 31 अगस्त तक तथा नौतनवा से 5 अगस्त से 2 सितम्बर तक उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 2 से 30 अगस्त तक तथा कानपुर से 3 से 31 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 4 से 25 अगस्त तक तथा नौतनवा से 6 से 27अगस्त तक उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18207/18208 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 1से 29 अगस्त तक तथा अजमेर से 2 से 30 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।

Related Articles

Back to top button