उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

रेड क्रॉस सोसायटी का एडिशनल एसपी ने बढ़ाया हौसला

सुलतानपुर: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ एडिशनल एसपी सुल्तानपुर ने दिखाई दरियादिली राह में साइकिल से जाते हुए गरीब और निर्धन व्यक्ति को रोककर उससे जाना उसकी परेशानी सवारी न मिलने की दशा में साइकिल द्वारा इस्हाइक पुर से सुल्तानपुर जा रहे थे दवा लेने एडिशनल एस पी द्वारा मांगेराम को पानी की बोतल व बिस्कुट देकर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से थर्मल स्कैनिंग सेनट्राइज कराया गया ।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जयप्रकाश शुक्ल ने बताया कि हमारे द्वारा प्रमुख चारों पोस्टों (टेढहुई, पयागीपुर, अमहट, चुनहा)पर 4:05 तक किया लगभग 2748 लोगों का थर्मल स्कैनिंग व सेनेटाइज कर मास्क प्रदान किया गया प्रमुख चारों पोस्टों पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप मिश्रा सुभाष कुमार प्रजापति ,अनूप कुमार प्रजापति डॉक्टर अंकित त्रिपाठी नरोत्तम कनोडिया रमाकांत चौरसिया डॉक्टर चंद्रभान सिंह डॉक्टर राम तिलक तिवारी डा०बृजेश श्रीवास्तव विनोद कुमार विपिन कुमार   सोनू प्रजापति, रुचि पाल सरस्वती मिश्रा आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button