![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/04/police-babrabanki.jpg)
एडिशनल एसपी ने बॉर्डर पहुंचकर लिया जायजा
त्रिवेदीगंज बाराबंकी : कोरोना वायरस (कोविड 19) को दृष्टिगत रखते हुए आज थाना लोनी कटरा क्षेत्र के लखनऊ जिले से सटी सीमा छबील बाॅडर का एडिशनल एसपी अशोक शर्मा ने जायजा लिया।तो वहीं लखनऊ से हैदरगढ़ की तरफ आने जाने वाले वाहनों को रोक कर लोगों से पूछताछ की और थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए लोगों में कोरोना वायरस के लक्षणों को जांचा गया जिसके बाद वाहनों को जाने दिया गया।
वहीं एडिशनल एसपी ने सीमा पर तैनात पुलिस कर्मियों से सीमा से गुजरने वाले वाहनों व लोगो के बारे में जानकारी लेते हुए और भी कड़ी सुरक्षा करने के निर्देश दिया। वहीं पुलिस कर्मियों से पूरी सख्ती से सीमा से गुजरने वाली गाड़ियों की चेकिंग करने को कहा और यह भी निर्देश दिया है कि अगर कोई व्यक्ति बिना पास के घूमता हुआ मिले तो उसकी गाड़ी को सीज किया जाय।बेवजह घूम रहे लोगों के साथ सख्ती पेस आने को कहा और साथ में लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने को कहा जिससे नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके।