उत्तराखंड

अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने किया कोतवाली श्रीनगर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश

श्रीनगर / पौड़ी : अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल मनीषा जोशी द्वारा कोतवाली श्रीनगर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली गयी तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना परिसर में लम्बित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक किया गया एवं शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया गया। थाने के मालगृह में मौजूद सरकारी सम्पत्ति एवं शस्त्र आदि का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से अस्लाह/कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवायी गयी।थाने पर आपदा प्रबंधन से संबंधित सामग्री का निरीक्षण कर उनकी उपयोगिता के बारे में बताया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को कर्मिकों का अनुशासन/टर्नआउट उच्च कोटि का बनाऐ रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति का रखरखाव व देखभाल ठीक रखने तथा अभिलेखों को अध्यावधिक करने व उच्चाधिकारियों से निर्गत दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात थानें में नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी साथ ही पुलिस कार्मिको को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।

Related Articles

Back to top button