राष्ट्रीय

PM और ममता बनर्जी के बीच राहुल की छवि खराब करने का सौदा : अधीर रंजन चौधरी

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी और पीएम मोदी के बीच राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए सौदा करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा, ममता बनर्जी पीएम के इशारे पर बोल रही हैं। पीएम और दीदी में राहुल गांधी और कांग्रेस की छवि खराब करने का आपसी सौदा है। वह ईडी-सीबीआई के छापे से खुद को बचाना चाहती हैं, इसलिए वह कांग्रेस के खिलाफ हैं क्योंकि पीएम इससे खुश होंगे।

जानकारी के अनुसार, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अब वायनाड सांसद राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए दावा किया है कि राहुल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी ‘टीआरपी’ हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी राहुल को हीरो बनाना चाहती है।

एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि टीएमसी की आंतरिक बैठक में सीएम बनर्जी ने राहुल पर कई तीखी टिप्पणियां की हैं। उन्होंने कहा है कि अगर राहुल विपक्ष का चेहरा होते हैं, तो ‘कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना नहीं बना सकेगा।’ उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल को ही नेता बनाए रखना चाहती है।

दरअसल राहुल गांधी के लंदन में दिए भाषण पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्रियों ने जमकर हंगामा किया और कई विपक्षी दलों की ओर से उठाए गए कई अन्य मुद्दों पर जवाब नहीं दिया गया। ममता बनर्जी की इसी टिप्पणी का जवाब देते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम और दीदी में राहुल गांधी और कांग्रेस की छवि खराब करने का आपसी सौदा है।

Related Articles

Back to top button