छत्तीसगढ़राज्य

जामा मस्जिद रायपुर के लिए एडहॉक कमेटी गठित

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड, रायपुर द्वारा जामा मस्जिद हलवाई लाईन रायपुर के मुतवल्ली का पद रिक्त होने पर और नये मुतवल्ली के पदभार ग्रहण करने तक जामा मस्जिद के दैनिक व्यवस्था हेतु एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है। गठित एडहॉक कमेटी में शोऐब अहमद खान, संयोजक, फरहान कुरैशी, एस.एन. अख्तर, जावेद अंसारी, मो. अनवारूल हसन, बैजनाथपारा, शेख अब्दुल करीम, डी.डी. नगर, मो. उस्मान भिन्सरा, पारस नगर, शेख तनवीर नवाब, बैरनबाजार, जिया कुरैशी, संजय नगर, वकील अहमद, नेहरूनगर, अब्दुल समद, मौदहापारा शामिल हैं।

एडहॉक कमेटी के संयोजक शोएब अहमद खान ने बताया कि उपरोक्त कमेटी को जिला प्रशासन रायपुर से समन्वय कर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा जारी मुतवल्ली चुनाव मार्गदर्शिका अनुसार पारदर्शी चुनाव कराने हेतु आदेशित किया गया। जिसके परिपालन में एडहॉक कमेटी द्वारा आज 30 जुलाई को जामा मस्जिद हलवाई लाईन रायपुर में समिति की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमे आगामी मुतवल्ली के चुनाव के संबंध में रायपुर शहर नगर निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत निवासरत् सुन्नी मुस्लिम मतदाताओं की मतदाता सूची तैयार करने का निर्णय लिया गया एवं 05 अगस्त शुक्रवार से जामा मस्जिद, हलवाई लाईन में मतदाता सूची तैयार करने हेतु मतदाताओं के नाम दर्ज करने की कार्यवाही शुरू की जायेगी। इस हेतु 05 अगस्त से 05 सितम्बर तक सभी 18 या 18 वर्ष से अधिक के बालिग पुरूष मतदाताओं को चुनाव के लिए तैयार की जाने वाली मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का समय दिया गया है।

मतदान या चुनाव लडने के इच्छुक सभी लोग अपना नाम 05 अगस्त से 05 सितम्बर तक सुबह 11.00 से 5.00 बजे तक दर्ज करा सकते हैं। एवं नाम दर्ज कराने वाले इच्छुक व्यक्ति को स्वयं अपना आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर उपस्थित होना होगा। अन्य व्यक्ति के द्वारा दिये जाने वाले आधार कार्ड पर विचार नहीं किया जाएगा। मतदाता सूची तैयार होने उपरांत अध्यक्ष पद के नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।

Related Articles

Back to top button