आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल पहली बार फ्लड लाइट में
23वें संस्करण का फाइनल टाइगर क्लब व पीएमसी के बीच कल
लखनऊ : वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान व डीपी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के 23वें संस्करण का फाइनल पहली बार फ्लड लाइट की रोशनी में 16 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष वाल्मीकि अंकित घावरी व महामंत्री आशीष घावरी ने बताया कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खिताबी मुकाबला शाम 5 बजे से टाइगर क्लब बनाम पीएमसी (पेपर मिल कालोनी) क्रिकेट क्लब की टीमों के बीच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर विधानसभा विधायक डा.नीरज बोरा के संरक्षण में दूधिया रोशनी में होने वाले 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के मौके पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, उत्तर प्रदेश सरकार में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, लखनऊ की महापौर सुषमा खरकवाल सहित भारी संख्या मे पार्षदगण व अन्य गणमान्य अतिथिगण मौजूद रहेंगे।