उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

नोएडा की कोरोना कंपनी को प्रशासन ने किया सील

नई दिल्ली। कोरोना वायरस पूरे देश में तेजी से फैल रहा है और 1000 से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसी नोएडा सेक्टर 135 में एक कंपनी को प्रशासन ने सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी के 16 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। साथ ही पुलिस ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी डाटा के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 198 हो गई है।

केरल में तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार सुबह एक कोरोना पॉजिटिव 68 वर्षीय व्यक्ति का निधन हो गया है। किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हुई है।

राजस्थान में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं। झुंझुनूं में एक, अजमेर में एक, डूंगपुर में एक और जयपुर में एक मामला सामने आया है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है।

Related Articles

Back to top button