मध्य प्रदेश

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी के घर पर प्रशासन ने चलवाया बुल्डोज़र

शहडोल: प्रदेश के शहडोल जिले में एक चौकने वाली घटना सामने आई। प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए दुष्कर्म आरोपी के घर पर सोमवार को बुलडोजर चला दिया है और पूरे घर को मिट्टी में मिला दिया है। बताया जा रहा है कि यह मामला 19 मार्च का है, जिसे सुहागपुर जिले में दर्ज किया गया था। जिसमें एक अपराधी को दुष्कर्म के मामले में आरोपी बताया जा रहा है।

तो वहीं डीएम वंदना विद्या का कहना है कि आरोपी ने गैरकानूनी तरीके से घर खड़ा किया था। उनका कहना है कि, “आरोपी ने 300 वर्ग फुट की कृषि भूमि पर 1300 वर्ग फुट का अवैध निर्माण कराया था। साथ ही वह हाल ही हुए बलात्कार मामले का प्रमुख अपराधी भी है।”

दरअसल, मंगलवार को शहडोल कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन और एसटी अवधेश गोस्वामी के निर्देशन पर प्रशासन ने सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी अब्दुल सदा उस्मानी के घर पर बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कर दिया है। बता दें की 33 वर्ष अब्दुल पंचगांव वार्ड नंबर -29 और थाना कोतवाली का निवासी है, जिसके घर को आज प्रशासन द्वारा मिट्टी में मिला दिया गया है।

Related Articles

Back to top button