पंजाबराज्य

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में देरी पर प्रशासन आज देगा हाईकोर्ट में जवाब

चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव 18 जनवरी को होना था। लेकिन पीठासीन अधिकारी के बीमार होने के चलते इलेक्शन नहीं हो सका। जिसके बाद सियासी माहौल बिगड़ गया और पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। चुनाव स्थगित होने के कारण भाजपा और आप चंडीगढ़ हाई कोर्ट पहुंच गए। वहीं प्रशासन ने चुनाव की तारीख छह फरवरी घोषित की। जिसके बाद डीसी विनय प्रताप सिंह के आदेश को रद कराने को लेकर याचिका दर्ज कराई गई।

इसे लेकर हाई कोर्ट ने प्रशासन से जवाब मांगा है। आज यानी 23 जनवरी को प्रशासन हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। प्रशासन को हाई कोर्ट के समक्ष चुनाव की तारीख को लेकर जवाब देना पड़ेगा। बता दें कोर्ट ने साफ तौर से मना कर दिया है कि छह फरवरी तारीख किसी भी रूप में स्वीकार नहीं की जा सकती। हाई कोर्ट ने मेयर चुनाव छह फरवरी तक टालने के डीसी के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए यूटी (केंद्र शासित प्रदेश) प्रशासन को जमकर फटकार लगाई। याचिका दाखिल करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) व कांग्रेस गठबंधन के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने डीसी के उस आदेश को रद करने की मांग की थी, जिसके तहत चुनाव के लिए नई तारीख छह फरवरी तय की गई है। मामले में आज सुनवाई होगी।

Related Articles

Back to top button