दस्तक टाइम्स/ एजेंसी. बिहार पटना. 16 अक्टूबर को दूसरे चरण के 32 सीटों के लिए 456 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 50 फीसदी से अधिक उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज है। जिसमें से 142 उम्मीदवारों पर आपराधिक है। जबकि 110 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। चेनारी सीट से बसपा उम्मीदवार रामेंद्र राम पर हत्या के 2 और हत्या के प्रयास के 4 मामले दर्ज है।
एनडीए के कुल उम्मीदवारों में 59 फीसदी पर आपराधिक और 41 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। जबकि महागठबंधन के 58 फीसदी पर आपराधिक और 42 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। 11 उम्मीदवारों पर हत्या के मामले हैं। जिसमें बसपा के रामेंद्र राम पर दो, गरीब जनता दल सेक्युलर के दो, सीपीआई (एमएल) के एक, रालोसपा के एक, राजद के एक और पांच निर्दलीय उम्मीदवारों पर हत्या का मामले दर्ज है। ये खुलासे एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म) और बिहार इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट से हुआ है।
36 पर हत्या के प्रयास का केस
सीपीआईएमएल उम्मीदवार मुन्ना पर 4 मामाले, बसपा के रामेंद्र राम और एनसीपी के प्रभात कुमार रंजन पर तीन मामले, बीएसपी के 3 और निर्दलीय 12 उम्मीदवारों पर मामले दर्ज हैं।
6 पर महिला अत्याचार
बसपा के एक, राजद के एक, अखिल भारत हिंदू महासभा के एक और निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
जदयू में ज्यादा करोड़पति
दूसरे चरण में 106 करोड़पति उम्मीदवार हैं। इनकी औसत संपत्ति 1.18 करोड़ है। सबसे ज्यादा 10 करोड़पति जदयू में हैं। एनडीए घटक दल में सर्वाधिक करोड़पति भाजपा के पासबसपा के टिकट पर औरंगाबाद से चुनाव लड़ रहे कौशल सिंह सबसे अमीर हैं। उनकी कुल संपत्ति 45 करोड़ रु. हैं। सबसे कम संपत्ति सीपीआई के नवीनगर उम्मीदवार राम आशीष राम है। इनके पास सिर्फ एक हजार रु. है।
दस्तक टाइम्स/ एजेंसी. बिहार पटना. 16 अक्टूबर को दूसरे चरण के 32 सीटों के लिए 456 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 50 फीसदी से अधिक उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज है। जिसमें से 142 उम्मीदवारों पर आपराधिक है। जबकि 110 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। चेनारी सीट से बसपा उम्मीदवार रामेंद्र राम पर हत्या के 2 और हत्या के प्रयास के 4 मामले दर्ज है।
बसपा के एक, राजद के एक, अखिल भारत हिंदू महासभा के एक और निर्दलीय उम्मीदवार हैं।