टॉप न्यूज़ब्रेकिंगमनोरंजन

टाइगर श्राफ के साथ विज्ञापन में नजर आयेगी दिशा पटानी

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ,टाइगर श्राफ के साथ विज्ञापन में नजर आयेगी। दिशा पटानी ने टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी 2’ और कुछ म्यूजिक वीडियो में काम किया है। दिशा पटानी टाइगर श्राफ के साथ एक म्यूजिक वीडियो के लिए फिर से साथ दिखाई देंगे।
पेप्सी के 2019 ‘हर घूंट में स्वैग’ अभियान के हिस्से के रूप में इस एंथम में स्टार रैपर बादशाह भी दिखाई देंगे और इसे अहमद खान द्वारा कोरियाग्राफ किया गया है। दिशा पटानी ने कहा कि यह अभियान युवाओं के कूल एट्टीट्यूड और स्वैग को दर्शाता है।

यह गाना बेहद ही सरल, खुशदिल और राहत देने वाला है। डांस स्टैप, संगीत, रंग और कपड़ों ने मिलकर गाने में चार चांद लगा दिए हैं। मैं ईमानदारी से कह सकती हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में एक गाने की शूटिंग में इतना मजा कभी नहीं किया।
मुझे उम्मीद है कि लोगों को इसे देखने में मजा आएगा, क्योंकि मुझे इसके लिए प्रस्तुति देने में मजा आया है।

Related Articles

Back to top button