अखिलेश की योगी सरकार को नसीहत, अफसरों को 4 दिन ही काम पर बुलाए
लखनऊ, 12 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। योगी सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए हफ्ते में दो दिन शनिवार-रविवार लॉकडाउन का ऐलान किया है। कोरोना से प्रदेश में बिगड़ते हालात को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सप्ताह में केवल 4 दिन काम पर बुलाने की बात कही है।
हल्के लक्षण वाले मरीजों को घर पर ही क्वारनटीन की अनुमति
अखिलेश ने ट्वीट करके कहा कि कोरोना से प्रदेश में बिगड़ते हालात की वजह से सरकार को अपने अधिकारियों-कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उन्हें सप्ताह में केवल 4 दिन ही बुलाना चाहिए। हल्के लक्षण वाले मरीजों को घर पर ही क्वारनटीन होने की अनुमति देनी चाहिए, जिससे गंभीर मरीजों के लिए अस्पताल में जगह कम न पड़े।
UP में 13 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन
वहीं, प्रदेश में 13 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित है। अब हर हफ्ते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। कोरोना संकट से निपटने के लिए यह नया प्लान लागू करने का फैसला ले लिया गया है। इसकी आधिकारिक घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी। वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का यह फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई टीम इलेवन की बैठक में लिया गया था।